वाराणसी। राजातालाब के भिखारीपुर गाँव स्थित पानी टंकी से दस दिनों से पानी सप्लाई बंद होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी। पंप का स्टार्टर के साथ मोटर भी खराब हो गया है। जिसके कारण लोगों के घरों में पानी सप्लाई बाधित हो गई है। यह स्थिति पिछले दस दिनों से बनी हुई है। शिकायत के बाद भी विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रही है।
शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए सरकार की मुहिम को झटका लग रहा है। हर घर जल नल योजना का आकार धरातल पर सफल नहीं हो रहा है। राजातालाब क्षेत्र के गावों में विभाग के द्वारा नल जल योजना का बहुत ही खराब हाल है।
कभी पाइप में लिकेज तो कभी मोटर पंप स्टार्टर जलने से पानी आपूर्ति ठप यहां के दिनचर्या में शामिल हो गया है। अब तो मोटर में भी शार्ट सर्किट होने की बात बताई जा रही है। जब कार्य लेट लतीफ संपन्न हुआ तो सिस्टम की गड़बड़ी के कारण पानी सप्लाई बंद हो गया। जिस कारण लोगों को स्वच्छ पानी देने की योजना धरातल पर दम तोड़ रही है।
इस संबंध में जब ऑपरेटर वीनित उपाध्याय से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि स्टार्टर व मोटर दोनों खराब हो गया है। स्थानीय सुरेश शर्मा, गणेश सोनकर, राजकुमार गुप्ता, राजीव वर्मा ने बताया कि विभाग को इसकी जानकारी दी गई है। लेकिन वे लोग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।
- राजकुमार गुप्ता