रिपोर्ट- संदीप कुमार
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मधई का पुरवा मजरे लालूमऊ गांव का मामला
रायबरेली |जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र मादक पदार्थों की बिक्री तेजी से चल रही जिसका ताजा मामला प्रकाश में आया स्मैकियों से परेशान महिलाओं ने कोतवाली लालगंज में लगाई गांव में स्मैक कारोबार बंद कराने की मांग।
जनपद रायबरेली की कोतवाली लालगंज की ग्राम मधई का पुरवा मजरे लालूमऊ गांव में स्मैक माफिया से परेशान गांव की लगभग दो दर्जन महिलाओ ने कोतवाली पहुंचकर गांव में तीस वर्षों से चल रहे इस कारोबार से मुक्ति की गुहार लगाई।एवं न्याय न मिलने पर पुलिस अधीक्षक रायबरेली की चौखट पर प्रदर्शन करने की बात कही । इस अवसर पर रेखा यादव, उर्मिला , शिवबोधन, प्रेमलता, आदि महिलाओं ने बताया कि सूर्यास्त के बाद महिलाएं अपने घरों से बाहर निकल नहीं सकती। इस बाबत क्षेत्राधिकारी लालगंज राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि प्रकरण जानकारी में आया है । पुलिस दोषियों पर सख्त कार्यवाही करेगी ।हर हाल में स्मैकियों को पकड़कर जेल भेजा जायेगा।