महोबा , पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्त पति- पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना श्रीनगर में 3 दिन पूर्व वादी जितेन्द्र सेन पुत्र स्व0 पप्पू सेन निवासी ग्राम ननौरा थाना श्रीनगर की तहरीर पर थाना श्रीनगर में धारा 302, 201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ। विवेचना के दौरान घटना कारित करने वाले अभियुक्तगणो का नाम ठाकुरदास अहिरवार पुत्र घनश्याम दास अहिरवार व उमादेवी पत्नी ठाकुरदास अहिरवार ग्राम सेलामाफ थाना श्रीनगर का नाम प्रकाश में आया। जिनको रविवार को गिरफ्तार किया गया। विवेचना व सीडीआर व पूंछतांछ से ज्ञात हुआ कि मृतक पप्पू सेन उपरोक्त झाड फूंक दवा दुआ का काम करता था करीब 2 वर्ष पहले अभियुक्तगण उपरोक्त इसके सम्पर्क में आये थे तभी से अभियुकतगण के परिवार के किसी की तबियत खराब होती थी या कोई वाधा आदि उत्पन्न होती थी तो मृतक पप्पू सेन को बुलाकर झाडफूंक कराते थे।
धीरे धीरे दोनों परिवारों में काफी मधुर सम्बन्ध हो गये और मोबाइल फोन से मृतक पप्पू सेन व उमादेवी के बीच काफी बातचीत होने लगी। करीब 2 माह पहले ठाकुरदास ने अपनी पत्नी उमा देवी व मृतक पप्पू सेन को फोन पर बातचीत करने को लेकर पप्पू सेन व अपनी पत्नी उमादेवी को काफी डांटा फटकारा था। पत्नी उमा देवी ने विश्वास दिलायी कि आज के बाद मृतक पप्पू सेन से कोई बातचीत नही करूंगी। इसी बीच उमा देवी का तबियत खराब हो गया और डाक्टर के पास गयी लेकिन कोई लाभ नही मिला तो उसके पति ठाकुरदास ने मृतक पप्पू सेन को पुनः बुलाया और पूरी बात बताया मृतक पप्पू सेन ने झाडफूंक किया तो पत्नी उमा देवी ठीक हो गयी लेकिन उमा देवी पप्पू सेन से बातचीत करना छोड दी थी। 25 अप्रैल 2024 को मृतक पप्पू सेन शराब के नशे में पुनः समय करीब 10.30 बजे रात्रि में बाद ठाकुरदास के घर पहुंच गया और उमा देवी से अश्लील हरकत व सम्बन्ध बनाने के लिये दबाब बनाने लगा इसी बीच उमा देवी का पति ठाकुरदास भी कमरे मे आ गया और फिर दोनो ने मिलकर पप्पू सेन को गिराकर गले में रस्सी कसकर हत्या कर शव को बोरी में भरकर मोटर साईकिल से लादकर मिहीलाल के कुऐं में फेंक दिया।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
हत्या की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, हत्यारोपी पति-पत्नी आलाकत्ल सहित गिरफ्तार
Click