हमीरपुर के नोडल अधिकारी ने सुमेरपुर विकासखंड के गांव का निरीक्षण किया

12

रिपोर्ट :- हरिश्चंद्र राजपूत

हमीरपुर । जनपद के नोडल अधिकारी श्री रवि कुमार एनजी ने आज सुमेरपुर विकासखंड के इटरा एवं चंद्रपुरवा गांव का निरीक्षण कर वहां की साफ-सफाई , सैनिटाइजेशन, आवास, राशन व्यवस्था, शौचालय, खड़ंजा, नाली निर्माण आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने हनुमान मंदिर इटरा में बने कोविड-19 हेल्पडेस्क में लगी कर्मियों आशा, एएनएम आदि से उनके द्वारा लोगों की की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग, पल्स ऑक्सिमीटर के संबंध में पूछताछ की उनको और बेहतर ढंग से प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए । गांव में कच्चे मकानों की अधिक संख्या पाए जाने पर नोडल अधिकारी ने तत्काल 2011 की सामाजिक आर्थिक जनगणना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना से छूटे पात्र व्यक्तियों को आवास प्लस योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। गांव के सोलर पैनल खराब पाए जाने तथा कतिपय ग्रामीणों द्वारा पीडीएस के अंतर्गत राशन वितरण योजना में नाम शामिल न किये जाने पर नोडल अधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी को कड़ी हिदायत देते हुए सभी कमियों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि कमियां ठीक न करने पर सस्पेंशन की कार्यवाही की जाएगी।
चंद्रपुरवा गांव के निरीक्षण में कतिपय स्थानों पर वाटर लॉगिंग तथा नाली टूटी पाए पाए जाने पर सुधार करने के निर्देश दिए। गांव के कुलहाबाबा तालाब में भारी गंदगी पाए जाने पर तथा अतिक्रमण पाए जाने पर नोडल अधिकारी ने उप जिलाधिकारी/ जॉइंट मजिस्ट्रेट को पब्लिक एन्यूसेंस की धारा के तहत प्रधान व ग्राम सचिव को नोटिस देने के निर्देश दिए।
तदोपरांत नोडल अधिकारी ने सुमेरपुर स्थित पालीटेक्निक सुमेरपुर/ कोविड सम्बद्ध हॉस्पिटल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर रोगियों को समय समय पर दी जा रही दवा, भोजन तथा अन्य सुविधाओ के बारे में पूछताछ की तथा तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने एक्टिव कोरेन्टीन स्थल का भी निरीक्षण किया।

तदोपरांत नोडल अधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित एकीकृत कोविड-19 कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान नोडल अधिकारी ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से बातचीत की तथा यहां के द्वारा दी जा रही सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की । उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों से लगातार बातचीत करते रहें तथा मरीजों के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर एंबुलेंस के द्वारा क्विक रिस्पांस करते हुए तत्काल मरीज को अस्पताल पहुंचाएं ।

इस दौरान जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी , उपजिलाधिकारी सदर/ जॉइंट मजिस्ट्रेट संजय कुमार मीणा मुख्य विकास अधिकारी , एडीएम ,सीएमओ तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Click