हरी सब्जियों एवं सहजन को आहार का हिस्सा बनाएँ महिलाएं

17

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बेलाताल ( महोबा )। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत प्रदेश के आयुष विभाग द्वारा राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया . संगोष्ठी में चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र पाल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाओं , किशोरियों एवं अन्य जनमानस को उचित आहार-विहार खानपान में हरी सब्जियों और सहजन को अपने भोजन का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए .
उन्होंने बताया वैश्विक महामारी से बचाव के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को प्रतिदिन 500 ग्राम पालक लोहे की कड़ाही में बना कर खाएं तो इससे शरीर में आयरन की पूर्ति होगी साथ में शरीर में खून की कमी नहीं होगी साथ ही सहजन के पत्ते खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होगा ।
यह शिविर 30 सितंबर तक अनवरत रूप से चलेंगे इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों में और आयुर्वेदिक चिकित्सालय में यह आयोजन किए जा रहे हैं . शिविर में प्रतिदिन 40 से 50 लोगों को दवा का निशुल्क वितरण भी किया जा रहा है . शिविर का आयोजन डॉ नारायण दास क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी हमीरपुर महोबा के निर्देशन में संचालित किए जा रहे हैं . इस मौके पर यशपाल सिंह तमाम लोग उपस्थित रहे।

Click