हल्की सी बारिश ने शेखनगाँव प्रधान के विकास की खोल दी पोल

22

रिपोर्ट – मोजीम खान

अमेठी – तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शेखनगाँव मे असुविधाओं का बोल बाला है। जहा पर न तो ग्राम प्रधान द्वारा गाँव को सेनेटाइजर किया गया है और न ही ग्रामीणों को मास्क वितरित किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शासन द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत को सेनेटाइजर करने व मास्क वितरित करने के लिए बीस हजार रुपये भेजे गए है। फिर भी इन सभी सुविधाओं से अछूता है। वही गांव के विकास की बात की जाए तो हल्की सी बारिस में भी सड़के तालाब का रूप धारण कर लेती है। इतना ही नही ग्राम प्रधान के घर के सामने ही नाली जाम पड़ी है और बारिस का पानी खड़ंजे के ऊपर से बह रहा है। इसके आलावा गाँव का मुख्य नाला जाम है। बारिश का समय आ गया है, अगर इस नाले की सफाई समय रहते न हुई तो लोगो के घरों में बारिस का पानी भर जाएगा। जामा मस्जिद को जाने वाला मार्ग बिन बारिस के भरा रहता है और ग्रामीणों को मजबूर होकर इस रास्ते से गुजरना पड़ता है। उसके बाद भी जिम्मेदार आज तक इससे निजात नही दिला सके।

Click