हाईटेंशन लाइन से तार चोरी करने वाली गैंग को सलोन पुलिस ने दबोचा

211

सलोन, रायबरेली। हाईटेंशन लाइन से बिजली के तार चोरी करने वाली गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है।सलोन पुलिस ने गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि घटना अंजाम देने वाले बिजली विभाग के दो ठेकेदारों वांछित अभियुक्त को पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तो के पास से चोरी का तार,लोडर समेत अन्य उपकरण बरामद किए है।सभी अभियुक्त प्रतापगढ़,प्रयागराज,रायबरेली में हाईटेंशन तार चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है।जानकारी के मुताबिक पूर्व में अमावा विद्युत केंद्र से सलोन विद्युत उपकेंद्र को एचटी लाइन से सप्लाई दी जाती थी।15/16 अप्रैल की रात चोरों ने सूची चौकी क्षेत्र के दांदूपुर से सेमरी झकरासी तक लगभग नौपोल(खम्बे)से लाखों रुपये की तार काटकर चोरी कर फरार हो गए।

अवर अभियंता अमित श्रीवास्तव ने तहरीर देकर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया था।।पुलिस की जांच पड़ताल में चार युवक मोहम्मद इबरार ग्राम गेंदा उमरिया,रमेश यादव ,जसवंत यादव गरीब का पुरवा पारी,बृजेश ,अखिलेश निवासीगण बिसाइया को दांदूपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए अभियुक्तो के पास से 33केवी एलमुनियम 10 बंडल तार,एक अदद केविल कटर,एक अदद आरी,एक अदद प्लास, घटना में प्रयुक्त लोडर नगदी 1370 रुपये बरामद हुए है।कोतवाली प्रभारी नारायन कुशवाहा ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त बिजली विभाग के ठेकेदार आजाद उर्फ नज्में पुत्र मंजूर उमरिया सारी थाना माउआइमा, कुलदीप पुत्र ज्ञान प्रकाश निवासी बिसाइया के लिए काम करते थे।ठेकेदारों को जानकारी थी कि अमावा से सलोन लाइन बन्द पड़ी है।

जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया।घटना में पांचों अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।दो वांछित अभियुक्त फरार चल रहे है।उन्होंने बताया की चोरी के तार को कानपुर बेचने के फिराक में सभी आरोपी थे।तभी इन्हें मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। 

  • अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता 
Click