हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 | बिलासपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के त्रिलोक जामवाल जीते

11
बिलासपुर विधानसभा सीट

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 | बिलासपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के त्रिलोक जामवाल जीते।

हिमाचल में असेंबली चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले की बिलासपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी को अपनी सीट बचाने के लिए कांग्रेस, आप समेत कुल 8 प्रत्याशियों से जूझना है। यहां से बीजेपी के त्रिलोक जम्वाल के सामने कांग्रेस के बमबेर ठाकुर और आम आदमी के अमर सिंह कड़ी टक्कर दे रहे हैं। बिलासपुर सीट से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन बार विधायक रह चुके हैं।

गौर करें तो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर सीट से साल 1993, वर्ष 1998 और साल 2007 में तीन बार विधायक रह चुके हैं। वहीं साल 2003 में नड्डा ने हार का भी स्वाद चखा है। हालांकि इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में हार-जीत का खेल चलता रहता है। बीजेपी ने यहां मौजूदा विधायक सुभाष ठाकुर का टिकट काटकर त्रिलोक जमवाल को प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने बमबेर ठाकुर को बरकरार रखा है।

साल 2017 में बिलासपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सुभाष ठाकुर ने कांग्रेस कैंडीडेट बमबेर ठाकुर को 6,862 वोटों के अंतर से हराया था। इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को 31,547 मत मिले थे, जो कुल पड़े मतदान का 53.16 फीसदी था। वहीं दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस कैंडीडेट बमबेर ठाकुर को 24,685 वोट मिले थे। जो पोल हुए कुल मतों का 41.65 प्रतिशत था।

वहीं साल 2012 में बिलासपुर असेंबली सीट से कांग्रेस पार्टी के बमबेर ठाकुर ने बीजेपी कैंडीडेट सुरेश चंदेल को 5,141 वोटों के अंतर से हराया था। इस चुनाव में विजयी कांग्रेसी उम्मीदवार बमबेर ठाकुर को 24,347 मत मिले थे, जो कुल हुए मतदान का 47.86 फीसदी था। वहीं दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी कैंडीडेट को 19,206 वोट मिले थे। जो पोल हुए कुल मतों का 37.76 प्रतिशत था।

अब एक नज़र बिलासपुर विधानसभा सीट के प्रत्याशियों की मज़बूती पर..

बिलासपुर विधानसभा सीट के प्रत्याशियों की मज़बूती

बीजेपी कैंडीडेट त्रिलोक जमवाल
बीजेपी के कैंडिडेट हैं त्रिलोक जमवाल
सरकार और संगठन में पकड़ है जमवाल की
जेपी नड्डा का मिल रहा भरपूर साथ

कांग्रेस प्रत्याशी बमबेर ठाकुर
विधायक रह चुके हैं बमबेर ठाकुर
कांग्रेस में अच्छी पकड़ है बमबेर की
स्थानीय जनता में काफी लोकप्रिय

आप उम्मीदवार अमर सिंह

आप के कर्मठ और जुझारू नेता
सोशल कार्यों से भी है सरोकार
क्षेत्र में बना रहे हैं धीरे-धीरे पकड़

अब बात करते हैं विधानसभा सीट के मतदाताओं की … यहां पर कुल वोटरों की संख्या 75,176 है। जिनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 38,818 है। वहीं महिला वोटरों की तादाद 38,358 है।

विधानसभा सीट पर कुल मतदाता

कुल वोटर – 75,176
पुरुष मतदाता – 38,818
महिला मतदाता – 38,358

इस तरह से बिलासपुर की सीट का चुनाव ना सिर्फ त्रिलोक जमवाल के लिए चुनौती है, बल्कि बीजेपी और ख़ासकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साख का भी सवाल बन चुका है।

Click