हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 – सरकाघाट विधानसभा सीट से बीजेपी के दलीप ठाकुर जीते।
हिमाचल असेंबली चुनाव प्रचार चरम पर है। इसी कड़ी में जिले की सरकाघाट विधानसभा सीट पर बीजेपी के दलीप कुमार के मुकाबले कांग्रेस के पवन कुमार और आप के धामेश्वर राम समेत 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में जोरशोर से प्रचार में जुटे हुए हैं।
सरकाघाटअसेंबली सीट से साल 2017 में बीजेपीके इंद्र सिंह ने कांग्रेस कैंडीडेट पवन कुमार को 9,302 वोटों के अंतर से हराया था। इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार इंद्र सिंह को 30,705 मत मिले थे, जो कुल हुए मतदान का 53.72 फीसदी था। वहीं दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस कैंडीडेट पवन कुमारको 21,403 वोट मिले थे। जो पोल हुए कुल मतों का 37.45 प्रतिशत था।
साल 2012 में सरकाघाटविधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के इंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी रंगीला राम राव को 2,204 वोट से परास्त किया था। इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार इंद्र सिंह को 26,722 मत मिले थे, जो कुल हुए मतदान का 49.39 फीसदी था। वहीं दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेसी कैंडीडेट रंगीला राम राव को वोट 24,518 वोट मिले थे। जो पोल हुए कुल मतों का 45.32 प्रतिशत था।
अब एक नज़र विधानसभा सीट सरकाघाटके प्रत्याशियों की मज़बूती पर..
विधानसभा सीट सरकाघाटके प्रत्याशियों की मज़बूती
बीजेपी कैंडिडेट दलीप ठाकुर
सुंदरनगर के बीजेपी प्रभारी
क्षेत्रीय जनता में लोकप्रिय
सरकार और संगठन में पकड़
कांग्रेस प्रत्याशी पवन कुमार
बीता चुनाव लड़ने का अनुभव
विधानसभा क्षेत्र में लोकप्रिय
युवा और संघर्षशील नेता
आप उम्मीदवार धामेश्वर राम
सोशल वर्कर हैं धामेश्वर राम
जुझारू और कर्मठ कार्यकर्ता
अब बात करते हैं विधानसभा सीट सरकाघाटके मतदाताओं की … यहां पर कुल वोटरों की संख्या 92,207है। जिनमें से पुरुष मतदाताओं की तादाद46,119 है। वहीं महिला वोटरों की संख्या 46,087 है।
विधानसभा सीट सरकाघाटपर कुल मतदाता
कुल वोटर –92,207
पुरुष मतदाता –46,119
महिला मतदाता –46,087