परशदेपुर (रायबरेली) होली व शब-ए-बारात त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाने के लिए गुरुवार को डीह थाने की पुलिस चौकी परशदेपुर में शांति कमेटी की बैठक हुई।
बैठक में उपजिलाधिकारी सालिकराम वर्मा ने सभी से मिल जुल कर त्योहार मानने का आहवान करते हुए हाजीपुर गांव में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।
क्षेत्राधिकारी सलोन अमित सिंह ने शांति और सौहार्द के साथ होली व शब-ए-बारात का त्योहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि दोनों समुदाय सांप्रदायिक सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं। निर्धारित रास्ते से ही फाग निकाला जाए। लोगों को नशा करने से रोकें।
डीह थानाध्यक्ष प्रवीर गौतम ने कहा कि विवाद के कारण किसी गांव का नाम आने पर लोगों की बदनामी होती है। इसलिए कोई ऐसा कार्य ना करें जिससे गांव की बदनामी हो।
चौकी प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।
बैठक में निवर्तमान चेयरमैन विनोद कौशल, पूर्व चेयरमैन सीपी श्रीवास्तव, पूर्व चेयरमैन जमाल अख्तर, वंश बहादुर सिंह, खुनखुन सिंह, शम्सी रिजवी, रमेश कौशल सहित काफी लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- शम्सी रिज़वी
होली का त्योहार शांति से मनाने के लिए शांति कमेटी की बैठक
Click