अयोध्या जनपद की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था उम्मीद एक आस के द्वारा विगत कई वर्षों की तरह आज भी होली मनाये खुशियां फैलाए कार्यक्रम के अंतर्गत होली के शुभ अवसर पर गरीब बच्चों को पिचकारी गुजिया वितरित किया गया। संस्था के कार्यक्रम की शुरुआत कनीगंज स्थित अंध विद्यालय मे अबीर गुलाल लगाकर, एवं मिष्ठान एवं नमकीन वितरित कर प्रारंभ किया गया, छोटे-छोटे बच्चो को पिचकारी पिचकारी अबीर पाकर ख़ुशी से अपने सुमधुर गीतों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इसके बाद संस्था उम्मीद एक आस के द्वारा मणिपर्वत स्थित वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर उन्हें अबीर गुलाल का टीका लगाकर मिष्ठान प्रदान कर होली की शुभकामनाएं प्रेषित की संस्था के माध्यम से अनवरत इस तरह के कार्यक्रम किया जा रहे हैं।
कार्यक्रम में संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सहयोगियों का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में उम्मीद एक आस संरक्षक नीरज श्रीवास्तव रिंकू डॉक्टर अखिलेश्वर चौबे राकेश श्रीवास्तव अंचू अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव जिला प्रभारी सिद्धार्थ श्रीवास्तव कार्यकारी अध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव महामंत्री आशुतोष विक्रम विमलेंद्र संस्था के सचिव एवं पार्षद श्री अनूप श्रीवास्तव पूर्व पार्षद अभिषेक सागर जितेंद्र तिवारी आदि जनों का सहयोग प्राप्त हुआ।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी
होली के रंग उम्मीद के संग, सेवा एवं खुशिया फैलाना एकमात्र उद्देश्य -उम्मीद एक आस
Click