आनलाइन आवेदक के सत्यापन के बाद बेच सकेंगे गेहूं
राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड़ ( महोबा ) । लाॅकडाउन के चलते शासन के निर्देश पर सभी प्रकार के राशन कार्ड धारकों को कल से पांच किलो चावल निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। तहसीलदार सुबोधमणि शर्मा ने लेखपालों की मीटिंग में उन्हें निर्देशित किया कि 15 अप्रेल से राशन की दुकानों पर उपस्थित रहकर सभी प्रकार के राशनकार्ड पर पांच किलो चावल उपलब्ध कराएं , यह चावल निशुल्क दिया जाएगा। उपजिलाधिकारी मु अवेश ने बताया कि पोस्ट मास्टर की सहायता से गांव में मशीन की सहायता से लोग पैसा निकाल सकते है उन्हें अब बैंक तक जाने की जरूरत नहीं है। उन्होने बताया कि जो भी किसान गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे है उनका खसरे से मिलान कर सत्यापन किया जाएगा तभी गेंहू की खरीद हो सकेगी. उन्होने सभी लोगो से अपील की कि राशन वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। यदि कोई कोटेदार राशन के बदले में पैसा मांगता है तो उसकी तुरन्त शिकायत करें।
उपजिलाधिकारी ने नगर के सोनकपुरा, पठवापुरा , नजरबाग व बेलाताल में जरूरतमंदों को आलू, एवं हाथ धोने के लिए साबुन का वितरण किया।