19 ट्रेनों से 3310 यात्रियों का झांसी में आगमन

13

राकेश कुमार अग्रवाल

झांसी। रेलवे यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए तमाम पैरामीटर पर काम कर रहा है। थर्मल स्क्रीनिंग कर शरीर का तापमान ज्यादा होने पर यात्रा की अनुमति नहीं दी जा रही है । यात्रियों के आगमन व प्रस्थान के समय उनके हाथों को सैनिटाइज़ किया जा रहा है । फेस मास्क या फेस कवर होना आवश्यक कर दिया गया है।

इस दौरान प्लेटफार्म व ट्रेन को निरंतर साफ व सैनिटाइज़ किया जा रहा है। विशेष तौर पर वह स्थान / चीजें जिन्हें स्टेशन पर आते – जाते समय किसी व्यक्ति द्वारा छुआ जा सकता है, जैसे कि रेलिंग, ट्रेन के कोच पर लगे सपोर्ट आदि को निरंतर सैनिटाइज़ किया जा रहा है। यात्रियों की आवाजाही के समय उपलब्ध स्टाफ को भी हैंड ग्लव्स, सैनिटाइज़र, फेस कवर, मास्क आदि दिये जा रहे हैं . ताकि वह किसी भी प्रकार के संक्रमण से सुरक्षित रहें। सामाजिक दूरी के पालन पर खास फोकस किया जा रहा है जिससे कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके।

इसी क्रम में आज रात 12 बजे से शाम 06 बजे तक मंडल के स्टेशनों पर 19 गाड़ियों से 3310 यात्री का आगमन हुआ तथा 910 यात्रीर्यों ने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया । आज की दिनांक में अभी 07 रेलगाड़ियों का आगमन शेष है।

उल्लेखनीय है कि 13 जून को झांसी डिवीजन ने सभी 26 ट्रेनें समय चलाकर गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

Click